नई दिल्ली। अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन) के लड़ने की घोषणा के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओवैसी के बीच बयानबाजी चालू है। ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में ओवैसी की पार्टी की ओर इशारा करके कहा कि बीजेपी ‘मुस्लिम वोट बांटने को हैदराबाद से एक पार्टी लाने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है।’ इसपर ओवैसी ने भड़कते हुए कहा कि ‘ऐसा कभी कोई पैदा नहीं हुआ है जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसों से खरीद ले।’ उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटर्स ‘ममता बनर्जी की जागीर नहीं हैं।’
उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ‘उनके आरोप आधारहीन हैं और वो बेचैन हैं। उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए। उनके खुद के कितने लोग बीेजेपी में जा रहे हैं। उन्होंने बिहार के उन वोटरों का अपमान किया है, जिन्होंने हमें वोट दिया था।’
बता दें कि एआईएमआईएम ने बिहार में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बंगाल विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी को बंगाल से लगे बिहार के सीमांचल इलाके में, जहां मुस्लिम वोटर्स की बहुलता है, पांच सीटों पर जीत मिली थी।






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal