@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। देशभर में कई जगहों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी। इस बीच, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें दिल्ली और उसके आसपास हो रही किसान आंदोलन की याद दिलाई। कांग्रेस ने कहा कि इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि जब अन्नदाता सड़कों पर 16 दिन से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए महल खड़ा कर रहे थे।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधते हुए कहा, “माननीय मोदी जी, संसद पत्थर से बनी इमारत नहीं, संसद प्रजातंत्र है, संसद संविधान की मर्यादाओं को मानना है, संसद आर्थिक और सामाजिक समानता है, संसद देश का भाईचारा और सदभाव है, संसद 130 करोड़ भारतीयों की आशा है। ज़रूर सोचिए, इन सब को रौंद कर बनाई गई नई संसद की इमारत कैसी होगी।
सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मोदी जी, इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि जब अन्नदाता सड़कों पर 16 दिन से हक़ों की लड़ाई लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए महल खड़ा कर रहे थे! लोकतंत्र में सत्ता, सनक पूरी करने का नहीं, जनसेवा और लोक कल्याण का माध्यम होती है।” 






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal