@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को संसद की महत्वपूर्ण रक्षा समिति का सदस्य बनाया गया है। उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट को भी लोकसभा की रक्षा समिति का सदस्य बनाया गया है। सांसद अजय भट्ट दूसरी बार रक्षा समिति के सदस्य बनाए गए हैं। बता दें कि रक्षा समिति के सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। इसके अलावा डॉ सुधांशु त्रिवेदी, डॉ रमाशंकर कठेरिया, शरद पवार को भी इस रक्षा समिति का सदस्य बनाया गया है।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal