पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी दलों की तरफ से प्रचार अभियान जारी है। इसी बीच बिहार बीजेपी के दो बड़े नाम राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज़ हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। साथ ही उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की तबियत भी ठीक नहीं है। हालांकि सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन ये दोनों नेताओं ने भी फ़िलहाल अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा। जहां पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
