पोखरण । डीआरडीओ द्वारा विकसित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम परीक्षण आज सुबह पोखरण में किया गया। परीक्षण एक वारहेड के साथ सफलतापूर्वक पूरा संपन्न हुआ।
मिसाइल का अंतिम परीक्षण आज सुबह 6 बज कर 45 मिनट पर पूरा किया गया। ये ट्रायल राजस्थान के पोखरन फील्ड के फायरिंग रेंज से पूरा किया गया। भारत और चीन के बीच चल रहे एल एसी विवाद के बीच यह परीक्षण अपने आप में अहम माना जा रहा है। पिछले दिनों डीआरडीओ प्रमुख ने कहा था कि संस्थान सेना के लिए स्वदेशी मिसाइलों को तैयार में जुटा हुआ है, ताकि मिसाइल क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
रक्षा अनुसंधान और विकास में स्टार्ट-अप और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सहित भारतीय उद्योग की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2020 का एक नया संस्करण जारी किया था।