@नवल सारस्वत
काशीपुर । पुरानी सब्जी मंडी में हुये अग्निकांड के पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अधिकारी आग से हुये नुकसान का आकलन कर रहे हैं। अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे की घोषणा की जायेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आगमन को लेकर दुकानदारों में आशा थी कि वह तत्काल मुआवजा राशि की घोषणा करेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री के आने के बाद यहाँ दुकानदारों की तत्काल सहायता की आस को धक्का लगा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पन्द्रह मिनट के आसपास यहां रहे और आग से हुये नुकसान को देखा तथा इस बीच उन्होंने अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद थे। विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ मौकै पर पहुंचे थे।