ब्रेकिंग :28 अक्टूबर से बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे, 10 नवंबर को नतीजे
September 25, 2020336 Views
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर की वोटिंग से शुरू होगी और सात नवंबर को अंतिम चरण की वोटिंग होगी। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा।