@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश पर्यवेक्षक पंकज पैन्यूली ने कहा है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने राज्य का विकास पूरी तरह से ठप्प कर दिया है। राज्य कर्मचारियों को देने के लिए वेतन नहीं है। चार वर्षों में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है।
पत्रकारों से बात करते हुये पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड में हाल ही मे हुए सर्वे के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनावों में हवा आम आदमी पार्टी के पक्ष मे बन रही है। उन्होंने बताया कि सर्वे मे 63 फीसदी लोगो ने कहा कि वह इस बार के चुनाव में आप की नीतियों का समर्थन करेंगे।
पंकज पैन्यूली ने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस द्वारा बारी-बारी ठगे जाने से आजिज आ चुकी है। उन्होनें कहा कि अब आम आदमी पार्टी जैसा विकल्प मौजूद है, जो स्थानीय मुद्दों के आधार पर उनका निराकरण करेगी। उन्होनें यह भी कहा कि बेहतर विकल्प नहीं होने की वजह से दोनो पार्टियां बारी-बारी से जनता की आंखो मे धूल झोंक रही थी।
पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड के मूल मुद्दों पर उदासीनता के कारण पिछले बीस वर्षों से दोनो पार्टियों ने उत्तराखंड के विकास को लगभग ठप्प कर दिया है । सरकार की जनता विरोधी नीतियों के कारण उत्तराखंड राज्य भारी कर्जे मे डूब गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जनता में एक आशा की किरण जगी है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओ के जोश में भारी वृद्धि हुई है। पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उत्तराखंड के कोने-कोने मे जाकर लोगो को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्रांतिकारी ‘दिल्ली मॉडल’ के बारे में जानकारी देंगे।