Breaking News

काशीपुर : पत्रकार मनोज श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

काशीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव को उत्तराखंड प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने जारी मनोनयन पत्र में अपेक्षा जताई है कि परिवार की सांस्कृतिक गरिमा, सामाजिक सम्मान व् सद्भावना के उत्थान के लिए वह सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

प्रदेश में संगठन की बागडोर संभालने के बाद से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। अभाकाम के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वह संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में बिखरे समाज को संगठित करना एक मात्र लक्ष्य है। कहा कि कायस्थ समाज के लोग कलम व बुद्धि के धनी होते हैं उन्हें अपनी बुद्धि का प्रयोग समाज के अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए। उन्होंने विकास के मार्ग पर तेजी से पिछड़ते जा रहे कायस्थ समाज के युवाओं के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की । आगे उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही प्रदेश व जिला स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर कायस्थ समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज में एक दूसरे को ईर्ष्या की नजर से नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा की नजर से देखना चाहिए। यह भी कहा कि समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर पहल करना होगा। उन्होंने अपील किया कि कोरोना संकट काल में कायस्थ समाज के लोग जो जहां है वहीं रहकर खुद को और परिवार को सुरक्षित रखते हुए आसपास के लोगों की यथासंभव मदद करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत की मानवीयता:बाढ़ से ग्रस्त पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद की, दो लाख टन चावल के निर्यात को मंजूरी, 27 हजार टन की पहली खेप भिजवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 दिसंबर 2024) बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-