Breaking News

काशीपुर :बेकाबू कार से कुचलकर एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर ।  देेर शाम एक बेेकाबू कार ने सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया और दुुर्घटना के बाद चैती चौराहे पर दो और युुवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र की है। 

हादसे में गंभीर रूप से घायल गोपाल पाठक पुत्र स्व सुशील पाठक को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से  भाग निकले लेकिन बाजपुर रोड पर महिमा रिसॉर्ट के पास  लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर  आईटीआई थाना पुलिस ने आकर दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेज दिया।

दोनों आरोपियों की पहचान ग्राम गढ़ीनेगी कुंडा निवासी 28 वर्षीय सुधांशु शर्मा पुत्र राजीव शर्मा तथा 28 वर्षीय मोहल्ला सिंघान घासमंडी निवासी विवेक महेश्वरी पुत्र विनोद के रूप में हुई। आइटीआइ थाना प्रभारी कुलदीप अधिकारी के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-