Breaking News

कोरोनावायरस के कारण रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, सरकार की सलाह के बाद श्राइन बोर्ड का फ़ैसला

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले यात्रा को 10 दिनों के लिए शुरू करने का फैसला किया गया था। लेकिन कोरोना के खराब होते हालात के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने भी ऐसे इनपुट दिए थे जिसके अनुसार इस साल अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा था।

बता दें कि बीते 8 जुलाई को यह फैसला लिया गया था कि इस साल अमरनाथ यात्रा पाबंदियों के साथ आयोजित की जाएगी और कोरोना महामारी के कारण प्रतिदिन 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को भगवान शिव के पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यात्रा एक पखवाड़े के लिए 21 जुलाई से शुरू होगी। इससे पहले सेना ने कहा था कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकी साजिश रच रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया “सौभाग्यशाली हूं कि जम्मू कश्मीर की पवित्र गुफा श्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।” इस मौके पर उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी नजर आए थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-