काशीपुर । इनरव्हील क्लब काशीपुर डिस्ट्रिक्ट 311 ने द्रोणासागर के पास स्थित गोविषाण टीले पर चिन्हित स्थान पर लगभग 220 छायादार एवं फलों के पौधे लगा कर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में बुधवार की सुबह द्रोणासागर स्थित गोविषाण टीले पर नींबू, नासपाती, चम्पा , गुलमोहर , करौंदा, चक्रेसिया समेत अनेक प्रजाति के 220 छायादार और फलदार पौधे रोपे गए।
इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष प्रीत नरूला, सचिव प्राची अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निधि अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट आईएसओ सुरुचि सक्सेना, सीजीआर एवं वाईस प्रेसीडेंट रेखा जिंदल, पूर्व अध्यक्ष नेहा अग्रवाल, सोनी सेठ, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पवन अग्रवाल, रोटेरियन मयंक अग्रवाल, रोटेरियन अनुज सेठ व पुततत्व सर्वेक्षण विभाग के रंजीत बिष्ट आदि मौजूद थे। इनरव्हील क्लब की सचिव प्राची अग्रवाल ने कहा कि क्लब का उदेश्य कई वर्षों से खाली पड़े गोविषान टीले व उसके आसपास फलदार व छायादार पौधे लगाकर हराभरा करना है।
इनरव्हील क्लब ने पौधों को टैंकर से पानी देने के लिए नगर निगम प्रशासन का आभार जताया। इसके उपरांत डॉक्टर दिवस पर इनरव्हील क्ल्ब की आईएसओ सुरुचि सकसेना व न्यूज़ एडिटर दीपिका गुड़िया ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा, डॉ मदन मोहन, डॉ अमरजीत , डॉ शोभा कोठारी, डॉ वाचा सक्सेना, डॉ सुनीता टम्टा डॉ विकास गहलोत, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ केएस राणा व डॉ शान्तनु सारस्वत आदि को सम्मानित किया ।