काशीपुर । मंडी शुल्क की समाप्ति की मांग को लेकर आज यहाँ विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में शामिल मंडी व्यवसायियों व आढ़तियों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
मंडी व्यवसायियों का कहना था कि था मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों से दो प्रतिशत मंडी शुल्क लगाना केंद्र सरकार के उस निर्णय के विरूद्ध है जिसमें यह प्रावधान है कि किसान किसी भी मंडी में अपनी फसल विक्रय कर सकते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि काशीपुर मंडी में किसानों को अंदर आने से रोका जा रहा है तथा उसे 2% मंडी शुल्क लिया जा रहा है।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal