@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान कुख्यात रहा मौलाना साद बीते रोज नई दिल्ली की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने आया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली के जाकिर नगर पश्चिम क्षेत्र की अबू बकर मस्जिद में मौलाना साद ने दोपहर के समय जुमे की नमाज अदा की। बताया जा रहा है कि वह थोड़ी देर मस्जिद में रूका।
बता दें कि निजामुद्दीन स्थित मरकज में लॉकडाउन के दौरान तबलीगी जमात का आयोजन करवाने वाले मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है। चर्चा में आने वाला की दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस के अलावा प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग भी मौलाना की तलाश में है। अब सीबीआई भी उसके खिलाफ शिकंजा कसने जा रही है। देश की तमाम एजेंसियों को मौलाना साद की तलाश है लेकिन मौलाना साद मस्जिद में नमाज पढ़ने भी आ गया और पुलिस को भनक नहीं लगी।
वहीं गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के बारे में तमाम जानकारी हासिल कर ली है। हालांकि वही मौलाना साद मस्जिद में सार्वजनिक रूप से आकर नमाज अदा करके लौट गया। इन सूचनाओं से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया।