काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने आज अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्वेता गुप्ता को महिला जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
उधर व्यापार मंडल के कुमायूँ प्रभारी अश्वनी छाबड़ा व जिला प्रभारी अशोक छाबड़ा व जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी के नेतृत्व में दुकान दुकान घूमकर जागरूकता पोस्टर लगाए एवम मास्क बाटें।सरकारी गाइडलाइंस के नियमों वाले पोस्टर्स पूरे प्रदेश के प्रतिष्ठानों में लगाए जाएंगे।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री मुशर्रफ़ हुसैन , जिला महामंत्री हिमांशु अरोरा आकाश गर्ग भारत चावड़ा प्रभात साहनी अमन बाली जतिन नरूला गरिमा शर्मा रोहित चावला मुकेश चावला पंकज टंडन, विक्की सौदा, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी ने बताया कि यह अभियान पूरे कुमायूँ में लगातार जारी रहेगा।