लॉकडाउन के दौरान अपने घरों को पैदल निकल पड़े लोगों की भीड़ बढ़ रही है। चलते चलते थकान हो गई लेकिन घर तो पहुंचना ही है। क्या पुरुष क्या महिला सभी बढ़ रहे हैं। सरकार भले ही सुविधाओं की बात कर रही है पर इसके बावजूद कुछ ऐसी करुणाजनक तस्वीरें और वीडियो आ रहे हैं जो आपके ह्रदय को द्रवित कर देंगी। ऐसी ही एक मां और बच्चे की वीडियो वायरल हो रही है।
वीडियो में पैदल चल रहे जत्थे के बीच थक चुके बच्चे को ट्रैवलिंग बैग की ट्राली में सुलाकर ले जाती मां शायद सरकारों के सुविधाओं के दावों पर सवाल उठा रही है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal