@विनोद भगत
मुंबई/काशीपुर । कोरोना संकट के दौर में देश का हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से जन जागरण की अलख जगा रहा है। बालीवुड की तमाम हस्तियाँ आगे आ रही हैं।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी और भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता हेमंत पांडे भी इस मौके पर देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के दौरान देशवासियों को सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहयोग मांगते हुए उनका पालन करने की अपील की है।
हेमंत पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन सात बिंदुओं को अपने ही अंदाज में बताते हुए लोगों से उनका अक्षरंश पालन करने की अपील की है। मुंबई से फोन पर शब्द दूत से बात करते हुए हेमंत पांडे ने कहा कि आज हमें इस संकट का डटकर मुकाबला करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के त्वरित और सही निर्णयों के चलते आज भारत अन्य देशों के मुकाबले कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सफल हो रहा है।