नई दिल्ली। रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की सजा को लेकर अदालत में बहस जारी है। इस दौरान कुलदीप सेंगर के वकील ने सजा पर बहस के दौरान दलील देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें 4 बार एमएलए चुना है। ग्रामीण इलाके में उन्होंने लोगों के काफी काम किए हैं, गंगा नदी पर उन्होंने पुल बनवाया, स्कूल खुलवाए, अपने इलाके में आईटीआई बनवाई। दुर्भाग्य से इस एक केस को छोड़कर उनका पूरा राजनीतिक करियर और पब्लिक लाइफ शानदार रही है, इसलिए कुलदीप सेंगर को कम से कम सजा दी जाए। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal