नई दिल्ली। तेलंगाना पुलिस द्वारा आज किये गये एनकाउंटर पर भाजपा से सवाल उठने लगे हैं। पूूर्व केन्द्रीय और बीजेपी मंत्री की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने कहा है कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। अगर कानून के मुताबिक सजा का प्रावधान है तो बंदूक चलाकर क्यों मारा जा रहा है।
इतना ही नहीं मेनका गांधी ने कहा, ‘’अगर कल पैसे के किसी मामले में ठगी हो रही होगी तो गोली मार दो? कोई बीवी को मारता है तो उसे भी मार दोगो क्या. आप कहां तक लक्ष्मण रेखा तोड़ोगे.’’ आरोपियों की तरफ से पुलिस पर पत्थरबाजी करने की पुलिस की थ्योरी पर मेनका गांधी ने कहा कि चार लोग जो निहत्थे थे, उन्हें आपने जेल से निकाला. वो वहां पर पत्थर फेंक रहे थे तो आपने उन्हें बंदूक से मार दिया।
पूरे देश में तेलंगाना पुलिस के इस एनकाउंटर पर प्रशंसा हो रही है। आज सुबह चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को घटना के रिकंस्ट्रक्शन के लिए वारदात की जगह ले जा रही थी, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। चारों आरोपी 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में थे। इन चारों आरोपियों का नाम शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ था।