Breaking News

काशीपुर के बाल देखरेख संस्थान से 15 वर्षीय दिव्यांग बालक लापता, देहरादून से लाकर कराया गया था दाखिल

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी 2026)

काशीपुर। कोतवाली काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित अनमोल फाउंडेशन बाल देखरेख संस्थान से एक 15 वर्षीय दिव्यांग बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। घटना 24 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 4:30 बजे की है, जब बालक संस्थान की खिड़की से निकलकर कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं लौटा।

संस्थान के सचिव/प्रबंधक सतीश चौहान पुत्र राम सिंह, निवासी रामपुरम कॉलोनी काशीपुर द्वारा कोतवाली काशीपुर में दी गई सूचना के अनुसार अनमोल फाउंडेशन बाल गृह, चामुंडा विहार कॉलोनी काशीपुर में जिला बाल कल्याण समिति (CWC) उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों को निवास कराया जाता है। लापता बालक को पूर्व में CWC देहरादून द्वारा वहां स्थान उपलब्ध न होने के कारण CWC उधम सिंह नगर को स्थानांतरित किया गया था, जिसके बाद CWC उधम सिंह नगर के निर्देश पर उसे 31 दिसंबर 2025 को अनमोल फाउंडेशन बाल गृह काशीपुर में दाखिल कराया गया

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में बालक सुबह के समय अकेले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन सहित अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही है। इसके साथ ही अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर बालक की तलाश जारी है।

इस संबंध में कोतवाली काशीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 34/2026, धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुमशुदा बालक की तलाश के लिए रेडियोग्राम भी प्रसारित किया गया है। पुलिस का कहना है कि तलाश अभियान लगातार जारी है और जल्द ही बालक को सकुशल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Check Also

उत्तराखंड :भाजपा के भीतर मचा सियासी भूचाल, विपक्ष मौन—देहरादून से दिल्ली तक हलचल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(24 जनवरी 2026) उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-