Breaking News

चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी 2026)

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2026 को 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना तथा प्रजातंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों, समस्त प्राध्यापिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कैम्पस एम्बेसडर डॉ. रंजना ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया, माई भारत” एवं “सिटिजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी” की जानकारी देते हुए महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं को नए मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गीता मेहरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति रावत, श्रीमती शीतल अरोड़ा, कुमारी सृष्टि सिंह सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और मताधिकार के महत्व को रेखांकित किया गया।

Check Also

पीएम स्वनिधि योजना के तहत काशीपुर के 76 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम मोदी ने किये ऋण व क्रेडिट कार्ड वितरित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी 2026) काशीपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-