Breaking News

लोकदेवता गोलू देवता पर आधारित फीचर फिल्म ‘बाला गोरिया’ जल्द होगी प्रदर्शित, उत्तराखंड की लोकआस्था और न्याय पर केंद्रित कथा,देखिए वीडियो

@विनोद भगत

उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति और लोकआस्था को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने वाली फीचर फिल्म ‘बाला गोरिया – न्यायकारी देवता’ दर्शकों के बीच आने को तैयार है। यह फिल्म उत्तराखंड में अत्यंत श्रद्धा के साथ पूजे जाने वाले लोकदेवता गोलू देवता के जीवन, आस्था और न्याय की परंपरा पर आधारित है।

फिल्म की कथा सामाजिक विषमताओं, अन्याय और संघर्ष के बीच न्याय की खोज को दर्शाती है। लोक मान्यताओं के अनुसार गोलू देवता को न्याय का प्रतीक माना जाता है और फिल्म इसी विश्वास, परंपरा और जनआस्था को केंद्र में रखकर आगे बढ़ती है। कहानी में एक बालक के जीवन संघर्ष के माध्यम से समाज में व्याप्त अन्याय, शोषण और संघर्षों के बीच सत्य और न्याय की स्थापना का संदेश दिया गया है।
‘बाला गोरिया’ को उत्तराखंड की पहली ऐसी फीचर फिल्मों में शामिल किया जा रहा है, जो पूरी तरह लोकदेवता गोलू देवता की कथा और उनसे जुड़ी परंपराओं पर आधारित है। फिल्म में आधुनिक सिनेमा तकनीक के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, लोकविश्वास और सामाजिक सरोकारों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है।

फिल्म का निर्माण हिमाद्री प्रोडक्शंस, दशमलव क्रिएशंस और अभिव्यक्ति कार्यशाला के बैनर तले किया गया है। इसके निर्देशक नितिन तिवारी हैं, जबकि लेखन में नितिन तिवारी और मनोज चंदोला का योगदान है। कहानी कैलाश आनंद चंदोला की है, जो उत्तराखंड की लोकमान्यताओं से प्रेरित है। फिल्म कुमाऊँनी और हिंदी भाषा में बनाई गई है।

फिल्म के निर्माता मनोज चंदोला ने फिल्म के बारे में शब्द दूत से बात करते हुए बताया कि ‘बाला गोरिया’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, आस्था और न्याय व्यवस्था को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है। फिल्म के माध्यम से गोलू देवता से जुड़ी मान्यताओं, चिट्ठी प्रथा और जनविश्वास को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म के पोस्टर और विषयवस्तु को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता देखी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि ‘बाला गोरिया – न्यायकारी देवता’ उत्तराखंड सिनेमा को नई पहचान देने के साथ-साथ लोकसंस्कृति आधारित फिल्मों को भी नया आयाम देगी।

Check Also

बेटे की साजिश सामने आने पर भावुक हुए कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, देखिए भावुक करने वाला वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2026) किच्छा । बेटे से जुड़े …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-