Breaking News

पीएम स्वनिधि योजना के तहत काशीपुर के 76 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम मोदी ने किये ऋण व क्रेडिट कार्ड वितरित

@शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी 2026)

काशीपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देशभर में स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी 2026 को केरल के तिरुवनंतपुरम से एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण एवं क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम के जरिए नगर निगम काशीपुर को भी जोड़ा गया।

काशीपुर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम महापौर दीपक बाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 145 स्ट्रीट वेंडरों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से विभिन्न बैंकों के माध्यम से कुल 76 वेंडरों को ऋण वितरण का लाभ प्रदान किया गया। पहले चरण में 15 हजार रुपये के 34, दूसरे चरण में 25 हजार रुपये के 24 तथा तीसरे चरण में 25 हजार रुपये के 18 वेंडरों को ऋण स्वीकृत किया गया।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली एवं नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा लाभार्थी वेंडरों को ऋण वितरण के चेक एवं क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, सिटी मिशन मैनेजर मोहम्मद जफर सहित विभिन्न सामुदायिक संगठनकर्ता, कार्यालय स्टाफ, ठेला फड़ एसोसिएशन के पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडरों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल बताते हुए कहा कि यह योजना उनके व्यवसाय को स्थायित्व और आत्मनिर्भरता प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है।

Check Also

बेटे की साजिश सामने आने पर भावुक हुए कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, देखिए भावुक करने वाला वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2026) किच्छा । बेटे से जुड़े …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-