@शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026)
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि शर्मा के पिता हरिशंकर शर्मा का बीती रात उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हरिशंकर शर्मा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।
हरिशंकर शर्मा अपने परिवार के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य थे। हरिशंकर शर्मा काशीपुर की पायते वाली रामलीला मंचन से भी जुड़े रहे थे। वे प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवम शर्मा के दादा थे। उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कांग्रेस नेताओं, राज्य आंदोलनकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal