@शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026)
देहरादून। सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और परिजनों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर SIT ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहित तीन उपनिरीक्षक और एक अपर उपनिरीक्षक को पूछताछ एवं बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं।
मामले में मृतक के साथ कथित भूमि धोखाधड़ी के आरोपों की भी गहन पड़ताल की जा रही है। इसके तहत रजिस्ट्रार कार्यालय, तहसील कार्यालय और संबंधित बैंकिंग लेन-देन रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए विभिन्न बैंकों को नोटिस भेजे गए हैं। इन संस्थानों से मिले अभिलेखों के आधार पर लेन-देन और दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी।
एस आई टी के सदस्य और पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े सभी अभिलेखों को कब्जे में लेकर सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है। एस आई टी की विशेषज्ञ टीम तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), CCTV फुटेज, डिजिटल साक्ष्य और अन्य तकनीकी इनपुट्स का निरंतर विश्लेषण कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाई जा रही है तथा सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal