@शब्द दूत ब्यूरो (18 जनवरी 2026)
काशीपुर । कोतवाली के सामने स्थित फड़स्वामियों की रोजी-रोटी पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन की ओर से क्षेत्र में संचालित सभी 29 फड़ों को नोटिस जारी करते हुए स्थान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे फड़ व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी फड़ संचालकों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। इस बार प्रशासन ने उन्हें 17 जनवरी तक जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि फिलहाल प्रशासन की ओर से इन्हें मंगलवार तक की अस्थायी राहत प्रदान की गई है, लेकिन इसके बाद क्या होगा, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।
प्रशासन के नोटिस के बाद फड़ संचालक गहरी चिंता में हैं। अपनी आजीविका पर आए इस संकट से निपटने के लिए फड़ व्यवसायियों के बीच आपसी विचार-विमर्श लगातार जारी है। हालांकि इस दौरान फड़ संचालक मीडिया के सामने खुलकर बोलने से बचते नजर आए।
कुल मिलाकर प्रशासन की कार्रवाई से फड़ व्यवसायियों में डर और अनिश्चितता का माहौल है। वर्षों से इसी स्थान पर छोटे व्यापार के माध्यम से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे फड़ संचालक अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal