घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए बाजार बंद करा दिया। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए।
@शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 20260)
हमीरपुर। जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वायरल वीडियो को लेकर आरोप है कि मुस्लिम युवक अफान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।
घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए बाजार बंद करा दिया। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने भरुआ सुमेरपुर थाने के सामने कानपुर–सागर हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को इलाज के बाद जेल भेज दिया गया।
फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal