@शब्द दूत ब्यूरो (13 जनवरी 2026)
काशीपुर। ग्राम पैगा निवासी मृतक किसान सुखवंत सिंह के आवास पर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, काशीपुर विधायक तिलकराज बेहड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंचे। सभी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व प्रदेश के लिए शर्मनाक बताया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उधम सिंह नगर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। आम जनता को सुरक्षा देने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। नेताओं ने आरोप लगाया कि जमीन धोखाधड़ी और पुलिस उत्पीड़न से त्रस्त होकर किसान सुखवंत सिंह को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आत्महत्या से पूर्व जारी किए गए वीडियो और बयान को ही कार्रवाई का आधार बनाया जाना चाहिए। बार-बार जांच बैठाने से न्याय नहीं मिलेगा, बल्कि उसी घोषणा और अंतिम बयान के आधार पर सीधे कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे मामले आगे भी सामने आते रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मृतक किसान के अंतिम वीडियो बयान में थाना प्रभारी से लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके बावजूद अभी तक किसी बड़े अधिकारी पर सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। एक आरोपी अधिकारी अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर रहा है, लेकिन जो पूरे मामले का मुखिया है, उस पर सरकार का संरक्षण स्पष्ट दिखाई देता है।
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस के रवैये को लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ बताते हुए कहा कि आत्महत्या से पहले किसान द्वारा दिया गया बयान समाज को झकझोर देने वाला है। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया और कहा कि कांग्रेस पिछले आठ वर्षों से प्रदेश में बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि मृतक किसान की अंतिम इच्छा और बयान का सम्मान करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal