शब्द दूत ब्यूरो
जालौर। राजस्थान के जालोर जिले में इन दिनों एक शिक्षक व शिक्षिका का ठुमका लगाने का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
राजस्थान के जालौर में शिक्षकों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया है। जिसमे शिक्षक ट्रेनिंग छोड़कर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस प्रशिक्षण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दो टीचर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। जहाँ महिला टीचर नागिन बन कर डांस कर रही है तो एक दूसरे टीचर बीन बजाते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया। इस वीडियो वायरल होने के बाद इनपर कार्रवाई हुई है। एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है तथा दो अन्य को नोटिस दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के सायला उपखंड क्षेत्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, जिसमें शिविर के दौरान एक शिक्षक व शिक्षिका हिंदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नही दोनों इस दरमियान ठुमके भी लगा रहे हैं। वहीं दर्शक बने दूसरे शिक्षक भी जमकर ठहाके लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं।