@शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026)
काशीपुर। शहर में पड़ रही भीषण ठंड के बीच मानवता की मिसाल उस समय देखने को मिली, जब माता मंदिर रोड पर खुले आसमान के नीचे पतला कंबल ओढ़कर सो रहे एक बुजुर्ग की सूचना शब्द दूत के द्वारा महापौर दीपक बाली तक पहुंची। सूचना मिलते ही महापौर ने तत्काल संज्ञान लिया और बिना समय गंवाए नगर निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
गौरतलब है कि इन दिनों महापौर दीपक बाली शहर से बाहर हैं, इसके बावजूद वे काशीपुर की जनता से जुड़े हुए हैं और हर संवेदनशील मामले पर नजर बनाए हुए हैं। बुजुर्ग की स्थिति की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर निगम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महापौर के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल एवं सफाई निरीक्षक डॉ. मनोज बिष्ट नगर निगम की गाड़ी से मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क किनारे सो रहे बुजुर्ग अर्जुन सिंह से बातचीत कर उन्हें सुरक्षित रूप से महेशपुरा स्थित रैन बसेरे में पहुंचाया।
रैन बसेरे में बुजुर्ग को इस कड़कड़ाती ठंड से राहत मिली। वहां उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई तथा भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इस त्वरित कार्रवाई से बुजुर्ग को न सिर्फ ठंड से बचाव मिला, बल्कि मानवीय संवेदना और सहयोग का भी अहसास हुआ।
शहरवासियों ने महापौर दीपक बाली और नगर निगम की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में भरोसा और संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। नगर निगम प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई असहाय व्यक्ति खुले में ठंड से जूझता नजर आए, तो तुरंत निगम या प्रशासन को सूचना दें, ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal