Breaking News

2027 की जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच होगा, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

@शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026)

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जनगणना 2027 के पहले चरण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहला चरण (हाउस लिस्टिंग एवं आवास गणना) देशभर में 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा।

इस चरण के तहत घर-घर जाकर मकानों की स्थिति, सुविधाओं और उपयोग से संबंधित जानकारी एकत्र की जाएगी। प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को इस कार्य के लिए 30 दिनों की अवधि निर्धारित करने की अनुमति होगी, जिसे वे अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकेंगे।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल होगी। पहली बार नागरिकों को स्व-गणना (Self Enumeration) का विकल्प भी दिया जाएगा, जिसके तहत लोग निर्धारित समय से पहले स्वयं अपनी जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।

जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी।
पहला चरण: हाउस लिस्टिंग एवं आवास गणना (अप्रैल–सितंबर 2026)

दूसरा चरण: जनसंख्या गणना, जो वर्ष 2027 में कराई जाएगी, जिसकी संदर्भ तिथि 1 मार्च 2027 होगी।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना टल गई थी। अब सरकार ने 2027 में इसे कराने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है। जनगणना से प्राप्त आंकड़े देश की योजनाओं, नीतियों और संसाधन वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-