Breaking News

महापौर की पहल पर मस्जिदों से उतरे लाउडस्पीकर, पुलिस–नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई

महापौर के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों को उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए

@शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026)

रूद्रपुर। शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण और उच्च न्यायालय के आदेशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए महापौर विकास शर्मा की पहल पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत शहर की विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित डेसिबल सीमा से अधिक आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया गया। साथ ही संबंधित धार्मिक संस्थाओं को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बीते कुछ समय से शहर की विभिन्न बस्तियों के नागरिक महापौर विकास शर्मा से लगातार शिकायत कर रहे थे कि कुछ धार्मिक स्थलों पर नियमों के विपरीत अत्यधिक तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायतों में बताया गया था कि शोर के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनहित से जुड़े इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से वार्ता कर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मानकों के पालन के लिए संयुक्त अभियान चलाने का आग्रह किया।

महापौर के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों को उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने खेड़ा स्थित चांद मस्जिद, सीरगोटिया मस्जिद तथा पहाड़गंज क्षेत्र की अन्य मस्जिदों में सघन जांच की। जांच के दौरान जहां भी लाउडस्पीकर निर्धारित डेसिबल सीमा से अधिक पाए गए, उन्हें मौके पर ही उतरवा दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल जोशी, नगर निगम के जेई शिखर जोशी, जसवीर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

कार्रवाई के बाद महापौर विकास शर्मा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि धार्मिक आस्था का पूरा सम्मान किया जाता है, लेकिन नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन स्थलों पर कार्रवाई की गई, उन्हें पूर्व में भी नोटिस दिए जा चुके थे, बावजूद इसके ध्वनि की तीव्रता कम नहीं की गई। महापौर ने कहा कि शहर का शांत वातावरण बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसी शिकायत मिलने पर बिना किसी रियायत के कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने त्वरित सहयोग के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए दोहराया कि यह मुहिम किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ और नागरिकों की सुविधा व स्वास्थ्य के हित में है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-