@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2025)
काशीपुर। काशीपुर में एक स्थानीय व्यक्ति ने शहर के एक बड़े बिल्डर पर उसके स्वामित्व वाले फ्लैट को जबरन कब्जा में लेने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी बिल्डर और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्टेडियम रोड, विनायक विला निवासी मनोज जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी रितु जैन के नाम एक 3BHK फ्लैट वेदांता हाइट्स, कटोराताल स्थित पांचवें तल पर खरीदा था, जिसका कब्जा अब भी उनका ही होना चाहिए था। लेकिन आरोप है कि बिल्डर ने इस फ्लैट पर अपना नियंत्रण जमा लिया और उसे दबंग लोगों को देने के लिए प्रेरित किया।
मनोज का कहना है कि वे पहले इस बिल्डर और उसके साथी शक्ति प्रकाश अग्रवाल तथा सत्यम अग्रवाल के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। फरवरी 2024 में दोनों पक्षों के बीच व्यापार विवाद हुआ जिसके बाद मनोज ने उनके कार्यालय जाना बंद कर दिया। उसके बाद उन्हें पता चला कि उनके फ्लैट में अंजान लोग रह रहे हैं, जिन्हें बिल्डर ने वहां भेजा था।
तहरीर में यह भी उल्लेख है कि जब मनोज ने बिल्डर से संपर्क किया तो उन्हें धमकाया गया और राजनीतिक प्रभाव का हवाला देते हुए कहा गया कि वे कुछ भी कर सकते हैं। आरोप है कि पिछले विवाद का बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
मनोज ने आगे कहा कि आरोपियों ने बार-बार कहा है कि अगर वे अपना फ्लैट खाली नहीं करते हैं और सेल डीड तथा चाबी वापस नहीं करते हैं तो उन्हें 20 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने होंगे। उन्हें डर है कि बिना कार्रवाई के मामला और बिगड़ेगा।
मनोज जैन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शक्ति प्रकाश अग्रवाल और सत्यम अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 318(4) (धोखाधड़ी) तथा 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज कर एसआई कौशल सिंह भाकुनी को जांच सौंपी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal