@शब्द दूत ब्यूरो (04 जनवरी 2026)
काशीपुर। श्री कायस्थ सभा काशीपुर भवन में आयोजित श्री चित्रगुप्त पूजन एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन श्रद्धा, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य कायस्थजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं महापौर दीपक बाली रहे। समारोह का शुभारंभ विधिवत भगवान श्री चित्रगुप्त के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभा भवन में नवनिर्मित द्वार तथा आगंतुकों की सुविधा हेतु स्थापित सबमर्सिबल का लोकार्पण भी किया गया।
मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं ने अपने संबोधन में कायस्थ समाज की एकता, शिक्षा के महत्व तथा संगठन की मजबूती पर बल देते हुए श्री कायस्थ सभा के सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक डॉ. सतान्शु माथुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था संरक्षक सुनीत माथुर एवं काशीपुर ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा भी उपस्थित रहीं।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अभिताभ सक्सेना एडवोकेट ने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों व समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी शिक्षा, युवाओं की भागीदारी, सामाजिक सहयोग और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करेगी। उन्होंने श्री चित्रगुप्त छात्रवृत्ति योजना, श्री चित्रगुप्त कन्यादान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही सर्वसमाज के हित में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एनजीओ के सहयोग से योजना सेवा अभियान से जुड़ने पर भी विचार किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। अंत में सभा की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव राजेश कुमार सक्सेना एवं उपसचिव अरविंद सक्सेना बंटी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष किशन अवतार सक्सेना, आय-व्यय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सक्सेना, विधि अधिकारी अपूर्व चित्रांश एडवोकेट सहित कार्यकारिणी सदस्य, महिला संयोजक एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal