Breaking News

महिला पतंजलि योग समिति काशीपुर करेगी नववर्ष पर ऐतिहासिक 108 कुण्डीय महायज्ञ, महिलाओं की होगी प्रमुख भूमिका, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (30 दिसंबर 2025)

काशीपुर। महिला पतंजलि योग समिति काशीपुर की ओर से आगामी 1 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को शिवालिक होली माउंट एकेडमी, नीझा के मैदान में एक भव्य 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ को लेकर आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समिति की ओर से कमला रिखाड़ी ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।

कमला रिखाड़ी ने बताया कि महिला पतंजलि योग समिति पिछले 15–16 वर्षों से निष्काम सेवा के भाव से योग का प्रचार-प्रसार कर रही है। समिति की योग शिक्षिकाएं गांव-गांव और घर-घर जाकर निःशुल्क योग सिखा रही हैं, जिससे हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। इसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए समिति ने शारदीय नवरात्रि से 108 अखंड सुंदरकांड पाठ की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य समाज में जातिभेद, वर्गभेद और क्षेत्रभेद को समाप्त कर एकता का संदेश देना रहा।

उन्होंने बताया कि यह सुंदरकांड पाठ घरेलू कामगारों से लेकर उद्योगपतियों के घरों तक निःशुल्क कराया गया। केवल भगवान का दरबार लगाकर पाठ प्रारंभ किया गया, ताकि हर महिला सनातन संस्कृति और योग से जुड़ सके। यह अखंड पाठ काशीपुर के साथ-साथ जसपुर और ठाकुरद्वारा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी संपन्न किया गया, जिसकी पूर्णाहुति अब 108 कुण्डीय महायज्ञ के माध्यम से की जाएगी।

महायज्ञ का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे पंचतत्वों की शुद्धि, सामाजिक संगठन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जुड़ा है। काशीपुर औद्योगिक शहर होने के कारण प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इस यज्ञ में 108 किलो शुद्ध देसी गाय के घी और लगभग 200 किलो हवन सामग्री से आहुतियां दी जाएंगी, जिससे वातावरण शुद्ध करने का संकल्प लिया गया है।

इस महायज्ञ की एक विशेष बात यह है कि इसमें महिलाओं की ऐतिहासिक भूमिका होगी। नजीबाबाद गुरुकुल से यज्ञ ब्रह्मा के रूप में आचार्य डॉ. प्रेमवदा जी अपनी 11 ब्रह्मवादिनी बहनों के साथ चारों वेदों के लगभग 500 मंत्रों के उच्चारण से यज्ञ संपन्न कराएंगी। आयोजकों के अनुसार, उत्तराखंड में यह पहला अवसर होगा जब इतने बड़े स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व में 108 कुण्डीय महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सुबह 9 बजे से 108वां सुंदरकांड पाठ, 10 बजे से महायज्ञ का शुभारंभ और दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण व भंडारे की व्यवस्था रहेगी। आयोजन में करीब हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिनमें अल्मोड़ा, बाजपुर, जसपुर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे।

समिति ने बताया कि इस भव्य आयोजन में शिवालिक होली माउंट एकेडमी के प्रबंध निदेशक बसंत भट्ट और कविंद्र डशीला का विशेष सहयोग मिल रहा है, जिनके सहयोग से विशाल यज्ञशाला और पंडाल का निर्माण पिछले कई दिनों से जारी है।

महिला पतंजलि योग समिति ने शहरवासियों से अपील की कि वे नववर्ष की शुरुआत यज्ञ में आहुति देकर करें और “स्वस्थ काशीपुर, संस्कारवान काशीपुर” की संकल्पना को साकार करने में सहभागी बनें। साथ ही मीडिया से भी आग्रह किया गया कि इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कर समाज तक इसका सकारात्मक संदेश पहुंचाया जाए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-