फैसल खान
नई दिल्ली। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कल लोकसभा में गोडसे पर दिए गए बयान पर भाजपा ने सख्ती दिखाई है। जहां एक तरफ साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी से फ़ौरन हटा दिया गया है वहीं पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की होने वाली तमाम बैठकों में भी उनके आने पर पाबंदी लगा दी गई है। गौरतलब है कि कल लोकसभा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर उसको शहीद की उपमा दी थी। जिसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने मामले को लपक कर प्रधानमंत्री मोदी पर इस मामले पर बयान देने और कार्यवाही की बात कही थी।
साध्वी के पहले के बयानों से असहज चल रही पार्टी अबके ताज़ा बयान से बैकफुट पर आ गई थी। पी एम मोदी की सख्त नाराज़गी को देखते हुवे आखिर भाजपा आलाकमान ने सख्ती दिखाई। साध्वी की पहले से विवादों में चल रही रक्षा मंत्रालय कमेटी की सदस्यता को खत्म कर दिया। इतना ही नहीं भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की होने वाली तमाम मीटिंगों में आने पर भी पाबंदी लगा दी। इससे साफ है कि भाजपा अपने बड़बोले नेताओं पर सख्ती दिखाकर इस तरह के मामलों और विवादों से दूरी बनाना चाहती है।
इन मामलों को लेकर कड़ी कार्यवाही भी करेगी। अब देखने वाली बात ये है कि भाजपा आलाकमान द्वारा उठाये गए इस सख्त कदम के बाद भाजपा के ऐसे बयान बहादुर सबक हासिल करते हैं या फिर पहले की तरह ही ज़हर बुझे बोल बोले जाते रहेंगे।