Breaking News

बिग ब्रेकिंग :बजरी माफिया पर सबसे सख्त प्रहार,गुप्त डिकॉय ऑपरेशन में 5 थानाधिकारी निलंबित, 6 लाइन हाजिर

पुलिस मुख्यालय की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि अब न सिर्फ अवैध खनन, बल्कि पुलिस के आचरण और कार्यशैली पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

@शब्द दूत ब्यूरो (23 दिसंबर 2025)

जयपुर । राजस्थान में अवैध बजरी खनन और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा द्वारा किए गए गुप्त डिकॉय ऑपरेशन में बजरी माफिया से सांठगांठ और कर्तव्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर प्रदेश के 5 थानाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि 6 अन्य को लाइन हाजिर किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) एस. सेंगाथिर के निर्देशन में 18 और 19 दिसंबर को प्रदेशभर में 11 विशेष टीमों का गठन कर डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया। इन टीमों ने आम नागरिक बनकर थानों की कार्यप्रणाली, नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था का निरीक्षण किया। जांच में कई स्थानों पर अवैध बजरी परिवहन की अनदेखी और ड्यूटी के प्रति लापरवाही उजागर हुई।

जांच के बाद 21 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए जयपुर दक्षिण जिले के शिवदासपुरा, टोंक के पीपलू और बरौनी, अजमेर के पीसांगन तथा धौलपुर के कोतवाली थानाधिकारियों को निलंबित कर दिया। वहीं, भीलवाड़ा के गुलाबपुरा, कोटा शहर के कुन्हाड़ी और नान्ता, दौसा के लालसोट, चित्तौड़गढ़ के गंगरार और जोधपुर पश्चिम के लूणी थानाधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में किसी भी स्तर पर पुलिसकर्मियों की मिलीभगत या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को दोषी कार्मिकों के खिलाफ त्वरित और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर माह में भी सतर्कता शाखा ने डिकॉय ऑपरेशन के जरिए जीरो एफआईआर, परिवादियों से व्यवहार, साइबर क्राइम शिकायतों, गश्त प्रणाली और महिला डेस्क पर संवेदनशीलता जैसे मामलों की जांच की थी। पुलिस मुख्यालय की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि अब न सिर्फ अवैध खनन, बल्कि पुलिस के आचरण और कार्यशैली पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-