Breaking News

काशीपुर :मात्र छह दिन के प्रशिक्षण में कमाल, सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के बच्चों ने कबड्डी व खो-खो में लहराया परचम

@शब्द दूत ब्यूरो (21  दिसंबर 2025)

काशीपुर। समाज सेविका उर्वशी दत्त बाली के नेतृत्व और मार्गदर्शन में काशीपुर सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास के बच्चों ने खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि अवसर मिले तो वे भी किसी से कम नहीं हैं। मात्र पांच–छह दिन के विशेष प्रशिक्षण के बाद बच्चों ने कबड्डी और खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता में दोनों मुकाबले जीतकर सभी को चौंका दिया।

गत दिवस काशीपुर सुभाष चंद्र बोस छात्रावास एवं टचवुड पब्लिक स्कूल के बीच आयोजित इस मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना रहा। प्रतियोगिता में छात्रावास के 50 बच्चों ने पूरे जोश, अनुशासन और टीम भावना के साथ खेलते हुए कबड्डी और खो-खो दोनों में विजय हासिल की, जबकि टचवुड पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती उर्वशी दत्त बाली उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के इन 50 बच्चों को आजीवन गोद ले रखा है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। वे “आने वाले 50 तारे” कहे जाने वाले इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। छात्रावास की प्रधानाचार्या ज्योति राणा भी इस अभियान में लगातार उनका सहयोग कर रही हैं।

श्रीमती उर्वशी बाली का मानना है कि शिक्षा के साथ कौशल विकास भी उतना ही जरूरी है। इसी सोच के तहत जिन प्रशिक्षकों को वे छात्रावास में बुलाती हैं, वे पूरी मेहनत से बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं। बच्चों के प्रति उनका समर्पण और अपनापन सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
टचवुड पब्लिक स्कूल की ओर से अखलाक चौधरी द्वारा बच्चों को खेल का मंच उपलब्ध कराना सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फारूक चौधरी, अतिथि श्रीमती अस्मिता चौधरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंकिता चौधरी तथा कोच सिद्धि रैना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शैलेश कुमार द्वारा बच्चों को एक सप्ताह का विशेष कबड्डी व खो-खो प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनके खेल कौशल और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। बच्चों की मेहनत को देखते हुए मुकेश गोयल ने खेल ड्रेस प्रदान की, वहीं नीरू अरोड़ा की ओर से खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई। टचवुड पब्लिक स्कूल ने सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट और पुस्तकें भेंट कीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कविश सिद्दीकी ने बच्चों से संवाद कर उन्हें मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आरिफ चौधरी द्वारा नाश्ते की सुंदर व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में शैलजा, ज्योति राणा, कु. कंचन, श्री राणा, सुरेश सिंह, योगेश पाल, सुखवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही एनएससीबी छात्रावास से आए शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कुल मिलाकर यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और प्रशंसनीय रही। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने का भरोसा जताया, जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित हो सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-