@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2025)
उधम सिंह नगर। जिला उधम सिंह नगर के गदरपुर ब्लॉक स्थित झगड़पुरी कस्बे में पशु खालों के अवैध कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। यूपी–उत्तराखंड सीमा के पास बने एक गोदाम पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में पशु खालें बरामद कीं। यह गोदाम मोहम्मद निजाम के घर से सटा हुआ बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। छापे के दौरान गोदाम में भैंस जैसे बड़े पशुओं की खालों के करीब 35 ढेर पाए गए, जिनसे खून और गंदगी का रिसाव हो रहा था। इससे क्षेत्र में गंभीर स्वास्थ्य और पर्यावरणीय खतरा उत्पन्न हो गया था।
प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही गोदाम को सील कर दिया और पूर्व प्रधान की सुपुर्दगी में परिसर सौंपा गया। सभी विभागों द्वारा संयुक्त आख्या तैयार की गई है। मामले में न्यायालय परगनाधिकारी स्तर से बीएनएनएस 2023 की धारा 152 के अंतर्गत नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।
एसडीएम ऋचा सिंह ने बताया कि पशु खालों के अवैध कारोबार की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पशु खालें कहां से लाई जा रही थीं और कहां भेजी जानी थीं, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि झगड़पुरी और आसपास के क्षेत्र में कोई अधिकृत स्लॉटर हाउस नहीं है, इसके बावजूद बड़ी मात्रा में खालों का पाया जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। आशंका जताई जा रही है कि यूपी–उत्तराखंड सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से पशु वध कर उसका गैरकानूनी कारोबार झगड़पुरी से संचालित किया जा रहा था। प्रशासन ने मामले की गहन जांच के संकेत दिए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
