Breaking News

रामगढ़ महाविद्यालय में ‘ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड’ पुस्तक का हुआ विमोचन, प्रो. डॉ हरीश जोशी ने किया है संपादन

@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2025)

भवाली/रामगढ़। रामगढ़ महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. हरीश चन्द्र जोशी द्वारा संपादित पुस्तक “ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड: विकास, वृद्धि और सतत विकास का मार्ग” का भव्य विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों को सदैव सृजनात्मक एवं शोधपरक कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने डॉ. जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर आधारित यह कृति एक बड़ी उपलब्धि है, जो पाठकों को नए चिंतन और मंथन के लिए प्रेरित करेगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. माया शुक्ला ने पुस्तक को उच्च कोटि का बताते हुए इसे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होने की आशा व्यक्त की और डॉ. जोशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

अपने वक्तव्य में डॉ. हरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि यह पुस्तक उन्होंने डॉ. जितेंद्र लोहानी के साथ मिलकर संपादित की है। उन्होंने कहा कि यह कृति उत्तराखंड को गाड़-गधेरों, पलायन और ‘मनी ऑर्डर इकोनॉमी’ से बाहर निकालकर एक गरिमामय, स्वरोजगार से युक्त और सशक्त अर्थव्यवस्था की दिशा में एक प्रयास है। पुस्तक में न केवल वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति बल्कि सतत विकास पर भी विशेष जोर दिया गया है तथा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं।

इस अवसर पर डॉ. संध्या गढ़कोटी, डॉ. नीमा पंत, डॉ. हरेश राम, सुश्री तनुजा जोशी,  कविंद्र प्रसाद,  हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ती,  गणेश बिष्ट,  कुंदन गोस्वामी,  प्रेम भारती सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया। वहीं छात्र संघ सचिव गरिमा, कमल, अमित, अपर्णा, रोशनी, नीलम एवं खुशी ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-