@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2025)
काशीपुर। काशीपुर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। शहर और आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर पसरी रहने से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।
मौसम के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कोहरे और ठंडे मौसम के चलते वायु में प्रदूषक तत्व फंसे रहने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मध्यम से खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। सुबह के समय सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज काशीपुर का न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
सुबह और देर शाम को कोहरे का असर अधिक बना रह सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का उपयोग करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
