@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2025)
यवतमाल। जिले के अर्णी तहसील स्थित शेंदुरसनी ग्राम पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक छोटे से गाँव की केवल लगभग 1,500 की आबादी होने के बावजूद सिर्फ तीन महीनों (सितंबर–नवंबर 2025) में कागज़ों पर 27,397 बच्चों के जन्म दर्ज किए गए पाए गए — जो संख्या वास्तविकता से बेहद अधिक है।
विशेष सत्यापन अभियान में यह असामान्य आंकड़ा तब उजागर हुआ जब अधिकारियों ने विलंबित जन्म और मृत्यु पंजीकरणों की जाँच की। जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत का सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) हैक या छेड़छाड़ की गई थी, और उसका लॉगिन आईडी मुंबई से मैप मिला — जिससे एक संगठित साइबर अपराध गिरोह की भूमिका का संदेह हुआ।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है, और जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर मामले की गहन जांच जारी है।
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि दर्ज सभी 27,397 जन्म और 7 मृत्यु रिकॉर्ड ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र के बाहर के हैं, यानी उनका गाँव से कोई वास्तविक संबंध नहीं है। जिले और राज्य प्रशासन अब यह जांच रहे हैं कि इन रिकॉर्ड का उपयोग पहचान पत्र, सरकारी लाभ या अन्य अवैध गतिविधियों में तो नहीं हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ नेताओं ने भी जांच और स्पष्टता की मांग की है, और राज्य सरकार संभवत: अन्य पंचायतों में भी सिस्टम ऑडिट चलाने पर विचार कर रही है ताकि कहीं और ऐसी अनियमितताएँ न हों।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
