@शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2025)
काशीपुर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन भयावह रूप लेती जा रही है। शहर में यातायात दबाव कम करने के उद्देश्य से फ्लाईओवर निर्माण से लेकर कई बाईपास मार्ग तैयार किए गए, लेकिन इसके बावजूद शहर के भीतर ट्रैफिक अव्यवस्था लगातार बढ़ती ही जा रही है।
आज दोपहर चीमा चौराहे के पास रामनगर रोड पर भीषण जाम की स्थिति देखी गई, जिसमें दोपहिया से लेकर भारी वाहनों तक घंटों फँसे रहे। हालात ऐसे रहे कि न तो वाहन आगे बढ़ पा रहे थे और न ही पीछे हटने की कोई जगह थी। लोगों को मजबूरन भीषण जाम में फँसकर समय बर्बाद करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या, अवैध पार्किंग, सड़क किनारों पर अतिक्रमण और अप्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन के कारण फ्लाईओवर और बाईपास का लाभ शहर के भीतर दिखाई नहीं दे रहा। वहीं, जाम के दौरान मौजूद यातायात कर्मी भी भीड़ नियंत्रण में नाकाफी साबित हो रहे हैं।
बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए लोगों में यह धारणा बनती जा रही है कि काशीपुर के निवासियों को जाम से निजात मिलना अब बेहद मुश्किल होता जा रहा है। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस रणनीति बनाकर जाम की इस स्थाई समस्या से राहत दिलाए।
काशीपुर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन भयावह रूप लेती जा रही है। शहर में यातायात दबाव कम करने के उद्देश्य से फ्लाईओवर निर्माण से लेकर कई बाईपास मार्ग तैयार किए गए, लेकिन इसके बावजूद शहर के भीतर ट्रैफिक अव्यवस्था लगातार बढ़ती ही जा रही है।
आज दोपहर चीमा चौराहे के पास रामनगर रोड पर भीषण जाम की स्थिति देखी गई, जिसमें दोपहिया से लेकर भारी वाहनों तक घंटों फँसे रहे। हालात ऐसे रहे कि न तो वाहन आगे बढ़ पा रहे थे और न ही पीछे हटने की कोई जगह थी। लोगों को मजबूरन भीषण जाम में फँसकर समय बर्बाद करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या, अवैध पार्किंग, सड़क किनारों पर अतिक्रमण और अप्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन के कारण फ्लाईओवर और बाईपास का लाभ शहर के भीतर दिखाई नहीं दे रहा। वहीं, जाम के दौरान मौजूद यातायात कर्मी भी भीड़ नियंत्रण में नाकाफी साबित हो रहे हैं।
बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए लोगों में यह धारणा बनती जा रही है कि काशीपुर के निवासियों को जाम से निजात मिलना अब बेहद मुश्किल होता जा रहा है। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस रणनीति बनाकर जाम की इस स्थाई समस्या से राहत दिलाए।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
