Breaking News

रुद्रपुर: मदरसा सोसाइटी द्वारा कब्जाई गई 8 एकड़ सरकारी भूमि प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ मुक्त कराई, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2025)

उधम सिंह नगर। रुद्रपुर के खेड़ा बस्ती क्षेत्र में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए मदरसा सोसाइटी द्वारा कब्जाई गई लगभग 8 एकड़ सरकारी भूमि को मुक्त करा लिया। प्रशासन ने कब्जा हटाकर भूमि पर चारदीवारी खड़ी कर अपना बोर्ड भी लगा दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने पहले अवैध कब्जे की पहचान की और नोटिस जारी किया था। एडीएम पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर निगम, डीडीए और पुलिस की टीम ने ड्रोन सर्वे व नाप-जोख के बाद आज सुबह कार्रवाई शुरू की।

एडीएम ने बताया कि मदरसा सोसाइटी को 2.53 एकड़ भूमि आधिकारिक रूप से आवंटित थी, लेकिन इसके अतिरिक्त लगभग 8 एकड़ नजूल भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। सर्वेक्षण 14 नवंबर 2025 से शुरू किया गया था, जिसके बाद आज यह भूमि कब्जा मुक्त कर ली गई।

उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए हाई कोर्ट का आदेश भी मौजूद है। इसी क्षेत्र में चामुंडा देवी मंदिर के पास स्थित 1.5 एकड़ भूमि पर भी कब्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिले में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की गति तेज की गई है।

अभियान में साथ मौजूद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि खेड़ा क्षेत्र यूपी बॉर्डर से लगा हुआ है और यहां आसपास अवैध बस्तियां बसाने के प्रयास किए जा रहे थे। इस कारण यह इलाका अपराधियों की शरणस्थली बनने की आशंका भी बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए सख्त कार्रवाई आवश्यक थी।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-