Breaking News

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मी तुरंत उनके कमरे की ओर दौड़े, जहां

@शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2025)

जालौन। जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शुक्रवार देर रात अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मी तुरंत उनके कमरे की ओर दौड़े, जहां दरवाज़ा खोलने पर इंस्पेक्टर राय खून से लथपथ अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से गोरखपुर निवासी 45 वर्षीय इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय वर्ष 2023 से जालौन जनपद में तैनात थे। अपनी अनुशासित और शांत स्वभाव के कारण वह विभाग में विशेष पहचान रखते थे। जालौन में तैनाती के दौरान उन्हें मीडिया सेल का प्रभार भी सौंपा गया था। बाद में वे कोंच कोतवाली और फिर उरई कोतवाली में लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक सेवा देते रहे। 21 अगस्त 2024 को उनका स्थानांतरण कुठौंद थाने पर हुआ, जहां वे प्रभारी निरीक्षक के रूप में जिम्मेदारियां निभा रहे थे।

घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। वहीं, विभाग में इस घटना से शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

काशीपुर के पौराणिक महत्व के पावन द्रोणा सागर तीर्थ की बदहाली उजागर: पवित्र सरोवर कूड़े के ढेर में तब्दील, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2025) काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड के प्राचीन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-