Breaking News

काशीपुर :साकेत नगर के शिव मंदिर में धूमधाम से शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा ने बटोरी श्रद्धालुओं की आस्था

@शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2025)

काशीपुर। वार्ड नंबर 38 स्थित साकेत नगर शिव मंदिर में आज भव्य शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रातः ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयघोष के बीच पंडित मनोज शर्मा जी के सानिध्य में कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंदिर प्रांगण में शिव परिवार, नंदी महाराज, हनुमान जी सहित अन्य देव प्रतिमाओं की स्थापना विधि-विधान से की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा हवन अनुष्ठान संपन्न कराया गया। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया।

कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में मास्टर ध्यान सिंह, सोनू सिंह, राजीव कुमार, अवनीश चौहान, पार्षद अशोक सैनी, संजीव चौहान, विनेश कुमार, एड. विजय चौहान, मुकेश चौहान, मंजू चौहान, सुमन देवी, स्नेह लता, दीपा रानी सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल एवं भक्ति का विशेष उत्साह देखा गया।

Check Also

अब न रेलें भरोसे की रहीं न हवाई जहाज@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this कहने को भारत में घरेलू विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-