@शब्द दूत ब्यूरो (01 दिसंबर 2025)
काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को परीक्षा फॉर्म न भर पाने की समस्या को लेकर माहौल गर्म हो गया। छात्र संघ अध्यक्ष जतिन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि 2 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन बड़ी संख्या में छात्र अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, जिसके कारण वे परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की—“अधिकार मांगते, भीख नहीं”, “प्रशासन होश में आओ”, “तानाशाही नहीं चलेगी”—जैसे नारे कॉलेज परिसर में देर तक गूंजते रहे। कई छात्रों ने कॉलेज की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि कॉलेज में पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं तक खराब स्थिति में हैं।
छात्र संघ अध्यक्ष जतिन शर्मा ने बताया कि थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर के लगभग 350 छात्र अभी भी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, जबकि कुल 7000 छात्रों में से केवल 3–4% ही ऐसे छात्र हैं जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा है। कई छात्रों ने आर्थिक स्थिति के कारण फीस जमा न कर पाने की समस्या भी बताई। जतिन शर्मा ने चेतावनी दी कि—“एक भी छात्र का पेपर छूटा तो पूरी ज़िम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सभी छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भर जाते, कॉलेज नहीं खुलेगा।
वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कई बार तारीख बढ़ाई, विलंब शुल्क भी वापस लिया, और छात्रों को 24 घंटे ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी गई। प्रशासन के अनुसार जो छात्र इच्छुक थे, वे किसी भी समय पोर्टल पर लॉगिन कर फॉर्म भर सकते थे। अधिकतर छात्रों ने समय पर फॉर्म भर लिए, केवल कुछ छात्र ही किसी कारणवश पीछे रह गए।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि पोर्टल पर हर छात्र को नियमित रूप से लॉगिन करने और सूचना प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। प्रशासन का यह भी कहना है कि परीक्षाएं तय समय पर कराने की तैयारी पूरी है।
फिलहाल महाविद्यालय में तालाबंदी जारी है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। छात्र मांग पर अड़े हैं कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए, जबकि प्रशासन परीक्षा समय पर कराने के पक्ष में है। अब देखना यह होगा कि दोनों पक्षों के बीच समाधान कब और कैसे निकलता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
