@शब्द दूत ब्यूरो (17 नवंबर 2025)
सऊदी अरब में सोमवार तड़के मक्का से मदीना जा रही एक तीर्थयात्री बस और डीजल-टैंकर की जोरदार टक्कर में 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये यात्री हैदराबाद (तेलंगाना) के थे।
हादसा स्थानीय समयानुसार लगभग रात 1:30 बजे हुआ, मुआफिहत (मुफरिहत) नामक इलाके में। बताया गया है कि टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मृतकों में लगभग 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। अधिकांश यात्रियों की पहचान हैदराबाद के लोगों के रूप में की जा रही है।घटना के बाद बचाव-राहत टीमें मौके पर पहुंची हैं और संचालन जारी है।
तेलंगाना सरकार ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम खोला है और भारत-सऊदी अभिजात राजनयिक चैनलों को सक्रिय कर दिया है।
घटना में बचने वाले एक व्यक्ति की खबर भी है, लेकिन उसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।यह अभी भी प्रारंभिक रिपोर्ट है; अधिकारियों द्वारा मृतकों की पुष्टि और दुर्घटना के कारण की जांच जारी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal