Breaking News

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहों पर परिवार ने नाराजगी जताई

@शब्द दूत ब्यूरो (11 नवंबर 2025)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर मंगलवार सुबह अचानक सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाहें फैल गईं। हालांकि, उनकी बेटी अभिनेत्री एषा देओल ने तुरंत स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह झूठी है और उनके पिता वर्तमान में अस्पताल में हैं, स्वस्थ अवस्था में और ठीक हो रहे हैं।

घटना का क्रम कुछ इस प्रकार है: धर्मेंद्र हाल ही में मुंबई के ब्रिच कैंडी हॉस्पिटल में सांस लेने में तकलीफ के कारण भर्ती हुए थे। मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर अचानक यह दावा किया गया कि अभिनेता का निधन हो गया है, जिससे बॉलीवुड व फिल्म-प्रेमियों में हैरानी और चिंता पसर गई। इस अफवाह को तब उड़ान मिली जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया, जिसके बाद पूरे मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खबर फैल गयी।

हालांकि, उनके परिवार ने तुरंत इस अफवाह को खारिज कर दिया। एषा देओल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: “मीडिया कुछ ज्यादा ही सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता स्वस्थ हैं और ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को कुछ निजी समय दें। पापा के लिए प्रार्थनाओं का धन्यवाद।” इसके पूर्व अभिनेता की टीम ने भी बयान जारी किया: “श्री धर्मेंद्र डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया उनके स्वास्थ्य-स्थितियों पर अनपुखी (unchecked) अफवाहें न फैलाएं। परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें।”

उनकी पत्नी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई और मीडिया से अपील की कि ऐसी गंभीर और गलत खबरें बिना पुष्टि के प्रकाशित नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें परिवार के लिए बहुत असम्मानजनक और अपमानजनक हैं।

अभी तक परिवार या अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य-स्थिति के विस्तार में कोई नया विवरण नहीं आया है, लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि धर्मेंद्र जी की मृत्यु की खबर पूरी तरह से गलत थी। दर्शक और शुभचिंतक अब उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ भेज रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही स्वास्थ्य-स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-