Breaking News

दुबई में काशीपुर के विकास मॉडल और भविष्य की संभावनाओं को साझा किया महापौर दीपक बाली ने, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चमका काशीपुर

@शब्द दूत ब्यूरो (30 अक्टूबर 2025)

दुबई /काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने दुबई में आयोजित एशिया पैसिफिक सिटीज़ एंड मेयर्स फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व किया। फोरम में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता के विश्वास और उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित काशीपुर” के संकल्प को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व का विषय रहा।

महापौर दीपक बाली ने बताया कि फोरम के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का अवसर मिला, जिसमें शहरी विकास, स्वच्छता, तकनीकी नवाचार और सतत विकास के विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस मंच पर उन्होंने काशीपुर के विकास मॉडल और भविष्य की संभावनाओं को साझा किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की पहचान को नई दिशा मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में काशीपुर को आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। महापौर ने इस उपलब्धि को काशीपुर के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करते हुए कहा कि यह गौरव हर उस व्यक्ति का है जो शहर को एक बेहतर और विकसित दिशा देने के प्रयासों में सहभागी है।

महापौर बाली ने कहा, “दुबई में आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय फोरम न केवल अनुभव साझा करने का मंच रहा, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि काशीपुर जैसे शहर भी स्मार्ट और सतत विकास की दिशा में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।”

आपको बता दें कि दुबई के एक्सपो सिटी में आयोजित एशिया-पैसिफिक सिटीज समिट एंड मेयर फोरम 2025 में दुनिया भर के 600 से अधिक शहरों से आए 15,000 से अधिक नेता, नीति निर्माता और नवप्रवर्तक एक मंच पर जुटे। तीन दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “कोलैबोरेट, इंस्पायर, ट्रांसफॉर्म (सहयोग, प्रेरणा और परिवर्तन)” थीम पर आधारित रहा, जिसका उद्देश्य वैश्विक नगर साझेदारियों को मजबूत करना और सतत शहरी विकास में नवाचार को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन यूएई की अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री रीम अल हाशिमी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “शहर केवल रहने की जगह नहीं, बल्कि जीवंत प्रणालियाँ हैं जो सीखती हैं और प्रेरित करती हैं।”

ब्रिस्बेन के मेयर एड्रियन श्रीना ने अपने वक्तव्य में जलवायु परिवर्तन, डिजिटल विकास और शहरी अवसंरचना जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए शहरों के बीच अधिक एकता और सहयोग पर बल दिया।

दुबई के नेतृत्व ने कहा कि एक्सपो सिटी दुबई सहयोग की इसी भावना का प्रतीक है—एक ऐसा स्थल जो वैश्विक स्तर पर साझेदारी और नवाचार को गति देने के लिए बनाया गया है।

यह शिखर सम्मेलन इस विश्वास को फिर से पुष्ट करता है कि शहर केवल स्थान नहीं, बल्कि जीवन से भरपूर तंत्र हैं, जो सीखते हैं, बदलते हैं और दुनिया को प्रेरित करते हैं।

Check Also

काशीपुर के पौराणिक महत्व के पावन द्रोणा सागर तीर्थ की बदहाली उजागर: पवित्र सरोवर कूड़े के ढेर में तब्दील, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2025) काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड के प्राचीन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-